समाज को बांटना चाहती है भाजपा : लालू फोटो 1 केएसएन 9, सभा को चिरपरिचित अंदाज में संबोधित करते राजद सुप्रीमो लालू यादव.प्रतिनिधि, कोचामधान(किशनगंज)राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कोचाधमान विधाानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में प्रखंड के किसान इंटर कॉलेज सुंदरबाड़ी के प्रांगण में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, आरएसएस एवं ओवैसी बंधुओं पर जमकर हमला किया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अब तक देश का सबसे घटिया प्रधानमंत्री बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह जंगलराज टू नहीं मंगलराज टू है, बिहार को जंगल कहते है, तो फिर बिहार में काहे घुमते हैं. लालू को शैतान कहता है, नीतीश का डीएनए खराब है. भाजपा का असली चेहरा आरएसएस एवं भागवत है. इन्हें पिछड़ों, दलितों से नफरत है. उन्होंने कहा कि कोई मुलसमान पाकिस्तान से नहीं आया है. भारत की आजादी में हिंदु-मुसलिम सब ने मिल कर लड़ाई लड़ी रही है. मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूर्व विधायक अख्तरूल ईमान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अख्तरूल ईमान राजद को लालू-राबड़ी मियां बीवी की पार्टी बताता है, तो फिर विधायक कौन बनाया. अकबरूद्दीन ओवैसी आग उगलता है, ताकि हिंदुओं में बौखलाहट हो. सभा में राजद नेता उस्मान गनी, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, पिंटू चौधरी, शीतल प्रसाद यादव, प्रो साजिद अकरम, शहजाद कौसर, सादाब मोअज्जम, दानिश इकबाल सहित कई लोग मौजूद थे. पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, पौआखाली मेला ग्राउंड में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ठाकुरगंज के जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम को तीर छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की लहर है दो तिहाई बहुमत से बिहार में हमारी सरकार बनना तय है. आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश-सोनिया इकट्ठा होकर आठ तारीख को नरेंद्र मोदी और भाजपा को बिहार से खदेड़ देंगे.
समाज को बांटना चाहती है भाजपा : लालू
समाज को बांटना चाहती है भाजपा : लालू फोटो 1 केएसएन 9, सभा को चिरपरिचित अंदाज में संबोधित करते राजद सुप्रीमो लालू यादव.प्रतिनिधि, कोचामधान(किशनगंज)राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कोचाधमान विधाानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में प्रखंड के किसान इंटर कॉलेज सुंदरबाड़ी के प्रांगण में एक चुनावी सभा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement