अररिया : नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 डम्हैली में चेचक से पिछले चार दिनों में दो बच्चों की मौत हो गयी है. चेचक से गुरुवार को मो शाकिब की चार वर्षीय पुत्री तमन्ना ने दम तोड़ दिया. इससे पूर्व गांव के ही मो जमाल की पांच वर्षीय पुत्री गुलबदन की मौत बीते 26 अक्तूबर को हो गयी थी. मौत की लगातार दो घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं.
घटना के संबंध में तमन्ना के पिता शाकिब ने बताया कि उनकी बेटी पिछले पांच दिनों से बीमार थी. स्थानीय चिकित्सकों से उसका इलाज कराया जा रहा था. गुरुवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. गांव के महबूब आलम ने बताया कि गांव में चेचक का प्रकोप पिछले एक माह से जारी है. गांव के तकरीबन सभी घर चेचक से प्रभावित हैं.
मो कासिम, महमूद आलम व मो नजीर ने कहा कि उचित इलाज के अभाव में गांव में दो बच्चों की मौत हो चुकी है. अगर रोग की रोकथाम की समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो इसकी संख्या ओर भी बढ़ सकती है. दरअसल, गांव के हर घर में चेचक के एक-दो मरीज हैं. मरीजों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नूर आलम व वार्ड संख्या 24 के पार्षद प्रतिनिधि विजय जैन प्रभावित ग्रामीणों से मिलने पहुंचे.
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्हें जरूरी सरकारी मदद उपलब्ध कराते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से गांव में जल्द से जल्द जरूरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.कहते हैं सिविल सर्जन मामले में सीएस ने कहा उन्हें विभागीय माध्यम से अब तक ऐसी जानकारी नहीं मिली थी. अब जानकारी मिली है, तो मैं तुरंत प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम भेजने की व्यवस्था कर रहा हूं.