11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया जुलूस

फारबिसगंज में शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया जुलूसमुहर्रम कमेटी व निगरानी कमेटी ने सक्रिय होकर किया सहयोगजुलूस में लगभग 40 अखाड़ा हुए शामिलदर्जनों ताजिया रहा आकर्षण का केंद्र फोटो:4-ताजिया जुलूस के आगे चलते हुए स्थानीय लोग.फोटो:6-फारबिसगंज में निकाला गया ताजिया जुलूस.प्रतिनिधि, फारबिसगंज हजरत इमाम हसन हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मुहर्रम की दशमी […]

फारबिसगंज में शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया जुलूसमुहर्रम कमेटी व निगरानी कमेटी ने सक्रिय होकर किया सहयोगजुलूस में लगभग 40 अखाड़ा हुए शामिलदर्जनों ताजिया रहा आकर्षण का केंद्र फोटो:4-ताजिया जुलूस के आगे चलते हुए स्थानीय लोग.फोटो:6-फारबिसगंज में निकाला गया ताजिया जुलूस.प्रतिनिधि, फारबिसगंज हजरत इमाम हसन हुसैन व शहीदाने करबला की याद में मुहर्रम की दशमी तिथि को मुसलिम समुदाय के द्वारा फारबिसगंज में निकाले जाने वाला ऐतिहासिक मुहर्रम ताजिया जुलूस शनिवार को प्रशासनिक चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास पूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में श्रद्धापूर्वक निकाला गया. प्रथम सत्र में शहर के सभी अखाड़ा जुम्मन चौक पहुंचा, जहां से एकत्रित होकर सुभाष चौक, पोस्टऑफिस चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, बड़ा शिवालय रोड, दरभंगिया टोला का भ्रमण करते हुए ढोल, नगाड़ा बजाते व लाठी का खेल दिखाते नारा लगाते दसआना कचहरी रन पर पहुंचा. वहां अखाड़ा में शामिल लोगों ने परंपरागत हथियार लाठी से हैरतअंगेज खेल दिखाये तथा शहीदाने करबला की याद में मर्सिया पढ़ा गया. दूसरे सत्र में मीर कचहरी व भागकोहेलिया तथा पूरब क्षेत्र के आधा दर्जन अखाड़ा के आने के बाद ढोलबज्जा अखाड़ा को साथ लेकर काली मंदिर रोड, पटेल चौक, अस्पताल रोड, काली मेला रोड होते हुए करबला ईदगाह का मैदान पहुंचा, जहां पंचमी के मिट्टी को दफन किया गया. अखाड़ा में मीर कचहरी से आये सिया समुदाय के लोगों के द्वारा दी जाने वाली जंजीर मातम व दर्जनों आकर्षक ताजिया को देखने के लिए शहर में सड़क के दोनों किनारे व छतों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अखाड़ा में बिरवान टोला, पोखरबस्ती, अलि टोला, कादरी टोला, दल्लू टोला, आलम टोला, गुदरी मुहल्ला, जुम्मन चौक, दरभंगिया टोला, धत्ता टोला, मीर कचहरी, भागकोहेलिया, रामपुर, मटियारी सहित अन्य जगह के लगभग 40 अखाड़ा शामिल थे. मुहर्रम ताजिया जुलूस को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में मुहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, आफताब आलम, हसीब खान, मिनहाज आलम, मोती खान, नप उपमुख्य पार्षद शाद अहमद, मो अशद, नासिर अंसारी, साबिर ताहिर अंसारी, पप्पू सिद्दीकी, निगरानी समिति के पवन मिश्रा, पूनम पांडिया, रमेश सिंह, नप मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, मुखिया प्रवीण कुमार दास, मूलचंद गोलछा, मुमताज अंसारी ने सक्रिय भूमिका निभाया. जबकि एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह जुलूस मार्ग का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. डीएम व एसपी थाना में बैठ कर मॉनीटरिंग करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें