जिले में बनाये गये हैं 1356 मतदान केंद्रजिले में चिह्नित किये गये हैं 420 भेद्य मतदान केंद्र, भेद्य टोलों की संख्या है 608साढ़े 16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमालरद्द किये गये शस्त्र अनुज्ञप्तियों की संख्या है 454, लगभग 30 लाख रुपये जब्त
अररिया : जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में पांच नवंबर को होने वाले मतदान में लगभग 16 लाख 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके लिए जिले भर में कुल 1536 बूथ बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों में से 420 बूथों को भेद्य मतदान केंद्र माना गया है. जबकि भेद्य टोलों की संख्या 608 है.
ऐसी जानकारी सोमवार को आत्मन कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने दी.दी गयी जानकारी के मुताबिक छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल मिला कर 15 लाख 59 हजार 420 मतदाता हैं. 949 भवनों में स्थित मतदान केंद्रों की संख्या 1533 है.
बताया गया कि चुनाव को लेकर की गयी प्रशासनिक व पुलिस कार्रवाई के दौरान उड़न दस्तों द्वारा कुल 29 लाख 90 हजार 550 रुपये जब्त हुए हैं. जबकि सुरक्षा बलों द्वारा चार लाख 12 हजार जाली नोट बरामद किया गया है. छापामारी के दौरान कुल छह हजार 21 लीटर अवैध शराब जब्त किया जा चुका है.
454 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं. साथ ही 29 कारतूस व दो बम बरामद हुआ है. कुल 18 अवैध हथियार जब्त किया गया है.बताया गया कि जहां वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माना के तौर पर सात लाख नौ हजार 850 रुपये वसूले गये. वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कुल 25 मामले दर्ज किये गये हैं. इसी प्रकार सीसीए के तहत मिले 142 प्रस्तावों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 376 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं कुल 21 स्थानों पर चेकिंग के लिए बैरियर लगाया गया है. मतगणना कर्मियों के लिए निर्गत हुआ नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण 27 कोप्रतिनिधि, अररियाविधान सभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में मतदान कर्मियों के द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है. यही नहीं बल्कि चिह्नित 450 मतगणना कर्मियों का भी नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए तामिला के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी जानकारी देते हुए कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि द्वितीय रैंडमाइजेशन 17 अक्तूबर की रात चुनाव आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में किया गया था. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
बताया गया कि जिन मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है, उन में पीठासीन पदाधिकारी, पी-1,पी-2 व पी-3 की कुल संख्या छह हजार 760 है. जबकि 542 अतिरिक्त पी-2 को भी नियुक्ति पत्र भेजा गया है. इसी प्रकार 413 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 250 माइक्रो आब्जर्वर को भी नियुक्ति पत्र निर्गत हुआ है.
बताया गया कि छह विधान सभा में एंड्राइड फोन के साथ प्रतिनियुक्ति के लिए कुल 70 नियुक्ति पत्र निर्गत हुए हैं. दी गयी जानकारी के अनुसार मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 27 अक्तूबर को उच्च विद्यालय परिसर में अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक निर्धारित है.