11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-9,अररिया की खबरें.

फाईल-9,अररिया की खबरें. शनिवार की शाम मनाया सर सैयद डे , मगध विश्वविद्यालय के वीसी थे मुख्य अतिथिसर सैयद अहमद खान के शिक्षा मिशन को बढायें आगेएएमयू अलुमनि एसोसिएशन, अररिया चैप्टर ने किया था आयोजनफोटो-7-कार्यक्रम को संबोधित करते मगध विश्वविद्यालय के कुलपति फोटो:8-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, अररियाएएमयू के संस्थापक सर सैयद खान […]

फाईल-9,अररिया की खबरें. शनिवार की शाम मनाया सर सैयद डे , मगध विश्वविद्यालय के वीसी थे मुख्य अतिथिसर सैयद अहमद खान के शिक्षा मिशन को बढायें आगेएएमयू अलुमनि एसोसिएशन, अररिया चैप्टर ने किया था आयोजनफोटो-7-कार्यक्रम को संबोधित करते मगध विश्वविद्यालय के कुलपति फोटो:8-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, अररियाएएमयू के संस्थापक सर सैयद खान के जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ मो इश्तियाक व अन्य अतिथियों ने जहां देश के मुसलिम समुदाय को विशेष रूप से शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सर सैयद अहमद खान के प्रयासों की सराहना की. वहीं उनके शिक्षा मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत पर भी बल दिया. सर सैयद डे समारोह का आयोजन एएमयू अलुमनि एसोसिएशन, अररिया चैप्टर द्वारा किया गया था. कार्यक्रम का संचालन सरवर आलम, अफ्फान कामिल व परवेज आलम ने बारी बारी से किया.इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजक संस्था के अध्यक्ष डॉ मो नैयर हबीब ने कहा कि दुनिया के उन तमाम देशों में जहां एएमयू के ओल्ड ब्वायज हैं, 17 अक्तूबर को सर सैयद डे का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के ही निवासी हैं. साथ ही उन्होंने अन्य दोनों गेस्ट ऑफ ऑनर सेवानिवृत्त आयुक्त प्राण मोहन ठाकुर व सेवानिवृत्त एडीजे जुबेरूल हसन गाफिल का भी कार्यक्रम में शिरकत के लिए आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम के दौरान दोनों ही अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी. साथ ही सर सैयद अहमद खान की जीवनी व उनके द्वारा एमएमयू की स्थापना के क्रम में किये गये जद्दोजहद पर विस्तार से प्रकाश डाला. अतिथियों ने कहा कि सर सैयद अहमद खान न केवल शिक्षाविद व समाज सुधारक थे. बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते थे. जबकि सर सैयद अहमद खान व अलीगढ़ मूवमेंट पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि 1857 में हुए गदर के बाद देश के हालात को लेकर सर सैयद खान चिंतित थे. उनका मानना था कि मुसलिम समुदाय को इस हालात से उबरने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा. इसी उद्देश्य से उन्होंने सालों की मेहनत के बाद एमएओ कॉलेज की स्थापना में सफलता पायी. जो आगे चल कर एएमयू बना. मुख्य अतिथि ने सर सैयद अहमद खान पर समय समय पर लगाये गये आरोपों व उनको लेकर उठे विवादों को भी तर्कसंगत ढंग से समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कार्यक्रम कार्यक्रम के लिए संस्था की सराहना करते हुए कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि अपने ही घर में उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. इस अवसर पर तीनों अतिथियों को संस्था की ओर से मोमेंटो व शाल भेंट किया गया. साथ ही दर्जन भर अन्य स्कूलों व संगठनों की ओर से भी मुख्य अतिथि को शाल भेंट किया गया.कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया.साथ ही सर सैयद अहमद खान की जीवनी व एमएमयू से संबंधित दो वृत्त चित्रों का प्रदर्शन भी आयोजकों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना अनिसुर्रहमान द्वारा किये गये तिलावते कलाम पाक से हुई. जबकि समापन एएमयू के तराना के साथ हुआ. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव नौशाद आलम ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीएम सैयद परवेज आलम, पत्रकार डा एनके दास, एलपी नायक, सूदन सहाय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के अलावा मो मोहसिन, मो ताहा, डीईओ डा फैयाजुर्रहमान, अधिवक्ता जमील अहमद, इंजीनियर जुबैर आलम, हाजी अब्दुल गफ्फार, अशफाक आलम, एहतेशामुल हक सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद सर सैयद डिनर की भी व्यवस्था की गयी थी. बताया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी एएमयू ओल्ड ब्वायज ने सराहनीय योगदान दिया. सर सैयद डे पर क्विज आयोजितप्रतिनिधि, अररियासर सैयद डे के अवसर पर शनिवार को शहर स्थित कुल्लियातुस सालिहात स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. साथ ही सर सैयद के जीन व एमएमयू पर आधारित दो लघु फिल्म भी बच्चों को दिखाई गयी. विद्यालय के सचिव मो मोहसिन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक अल मनार एडूकेयर के सहयोग से दो समूहों में हुए क्विज प्रतियोगिता का संचालन अफ्फान अहमद कामिल ने किया. ग्रुप ए में नकीबा खातून ने प्रथम, सुमैया इशरत ने दूसरा व कुदरती परवीन व तराना खातून ने तीसरा पुरस्कार जीता. जबकि ग्रुप बी में शमा यासमिन व दरखशां ने पहला, दरखशां परवीन ने दूसरा व गुल सेहरा, सादिया व फौजिया ने तीसरा पुरस्कार जीता. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका इफ्फत जहां ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें