20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से ले जाकर अधेड़ की हत्या

घर से ले जाकर अधेड़ की हत्याकोचाधामन के गम्हरिया गांव की घटनाअज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर हबीब को मार डालापत्नी के मुंह में कपड़ा बांध घर में कर दिया था बंदप्रतिनिधि, कोचाधामनशुक्रवार की देर रात किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया गांव में अपराधियों ने घर से बाहर ले जाकर अधेड़ हबीब […]

घर से ले जाकर अधेड़ की हत्याकोचाधामन के गम्हरिया गांव की घटनाअज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर हबीब को मार डालापत्नी के मुंह में कपड़ा बांध घर में कर दिया था बंदप्रतिनिधि, कोचाधामनशुक्रवार की देर रात किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित गम्हरिया गांव में अपराधियों ने घर से बाहर ले जाकर अधेड़ हबीब की चाकू मार कर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना से आसपास के इलाके में लोगों में दहशत है. एक दर्जन नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे घरकोचाधामन थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर पंचायत के गम्हरिया गांव में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी हबीब के घर में घुस गये. अपराधियों ने हबीब की पत्नी के मुंह में कपड़ा बांध कर घर में बंद कर दिया और हबीब को अपने साथ लेकर चले गये. हबीब की पत्नी यासमीन ने किसी तरह अपने मुंह पर बंधा कपड़ा खोला और चिल्लाने लगी. आवाज सुन कर आसपास के लोग हबीब के घर पहुंचे और हबीब की पत्नी को घर से बाहर निकाला. यासमीन ने ग्रामीणों को घटना के बारे में जानकारी दी. की थी दो शादीग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्रों में हबीब की तलाश शुरू कर दी. कुछ दूरी पर हबीब घायल अवस्था में मिला. देखने से लग रहा था कि हबीब को अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर मार डाला है. हबीब ने दो शादी की थी. उसकी पहली पत्नी से दो पुत्र तथा दूसरी पत्नी से भी दो पुत्र हैं. पहली पत्नी का दोनों पुत्र परदेस में नौकरी करता है, जबकि दूसरी पत्नी का दोनों पुत्र क्रमश: डेढ़ व तीन वर्ष का है. मालूम हो हबीब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता था. मामला दर्ज कर अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सीपी यादव, थानाध्यक्ष, कोचाधामन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें