फाईल-24,अररिया की खबरें. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बुधवार को फारबिसगंज में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में कोई राजनीतिक शास्त्र से एमए हैं, तो कोई सिर्फ साक्षर हैं. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले पूर्व विधायक जनार्दन यादव राजनीतिक शास्त्र से एमए हैं. उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. उनकी चल संपत्ति नौ लाख 47 हजार जबकि अचल संपत्ति में वास योग्य 38 डिसमिल जमीन है. इस मामले में उनकी पत्नी उनसे आगे है उनके पास चल संपत्ति के रूप में 10 लाख 33 हजार रुपये, अचल संपत्ति के तहत कृषि योग्य भूमि 10 एकड़ 29 डिसमिल है. विभिन्न स्थानों पर आवास योग्य 10 लाख की भूमि है. उनके पुत्र गौतम प्रकाश के नाम से 14 लाख छह हजार रुपये हैं. जबकि जन अधिकार पार्टी से नामांकन करने वाले प्रिंस विक्टर स्नातक पास है. 15 भर सोना, 50 भर चांदी, एक बाइक, एक मार्सल जीप व 30 एकड़ कृषि भूमि उनके पास है. कृषि के अलावा लाखों रुपये के चल संपत्ति के वे मालिक है. इनके खिलाफ तीन मुकदमा भी दर्ज है. बसपा प्रत्याशी गुरु प्रसाद यादव शिक्षा के मामले में सिर्फ साक्षर हैं. उनके बैंक खाता में 27 हजार 292 रुपये हैं. राष्ट्रवादी जनता पार्टी प्रत्याशी नबीहसन, निर्दलीय प्रत्याशी साधन कुमार यादव भी लाखों की संपत्ति के मालिक हैं. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू कुमार सिंह भी लाखों की संपत्ति के मालिक है. उसकी पत्नी एक लाख 75 हजार नकद की मालकिन हैं. फारबिसगंज से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जाकीर हुसैन खान के स्नातक हैं. उनकी पत्नी फिरोजी खान के बैंक खाते में 16 हजार 925 रुपये हैं. उन्होंने दस लाख रुपये का बीमा भी करवा रखा है. जमीन के नाम पर तीन एकड़ व जोगबनी बाजार में एक करोड़ मूल्य के एक मकान भी मालिक हैं. आत्म सुरक्षा के लिए उनके पास एक राइफल है, जिसे उन्होंने फिरोज खान के नाम पर ले रखा है. उनके पास जेवरात के रूप में साढ़े 13 लाख का सोना है. जबकि जाकिर हुसैन खान के नाम से आठ लाख 19 हजार का एक चारपहिया वाहन है. उन पर एक लाख पांच हजार का टेलीफोन बिल बकाया है. नौ मुकदमा दर्ज हैं जिनमें सात राजनीतिक मामले से जुड़े हैं. भाकपा माले के प्रत्याशी मो नुरुल्लाह के पास चल संपत्ति 53 हजार रुपये, चार एकड़ जमीन, पत्नी के पास 70 हजार मूल्य के जेवर हैं.
BREAKING NEWS
फाईल-24,अररिया की खबरें.
फाईल-24,अररिया की खबरें. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बुधवार को फारबिसगंज में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में कोई राजनीतिक शास्त्र से एमए हैं, तो कोई सिर्फ साक्षर हैं. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले पूर्व विधायक जनार्दन यादव राजनीतिक शास्त्र से एमए हैं. उनके खिलाफ कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement