नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने सोमवार को नरपतगंज बाजार से लगभग एक क्विंटल सुपारी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नरपतगंज निवासी सिंहेश्वर भगत के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का संपर्क वर्षों से तस्करी करने वाले गिरोह के साथ था.
जो तस्करों को पनाह देकर नेपाली सुपारी को अपने घर में स्टॉक कर सिमराही, प्रतापगंज सहित अन्य बाजार में बेचता था. हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई के दौरान उसका एक सहयोगी भागने में सफल रहा.थाना में पूछताछ किया जा रहा है.