किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक 50 वर्षीय डा जावेद ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में आयकर विवरणी फाइल में कुल आय 22 लाख 44 हजार 999 रुपये दर्शाया है. जबकि पत्नी के आयकर विवरणी में 9 लाख 9 हजार 958 दर्शाया है.
डा जावेद द्वारा दायर शपथ पत्र में उन्होंने स्वयं के पास 4 लाख एवं पत्नी के पास डेढ़ लाख नकद राशि दर्शाया है. डा जावेद शपथ पत्र में विभिन्न बैंकों एवं डाक घर में जमा, शेयर में निवेश, एक महिंद्रा जाइलो वाहन एक मारूति कार एवं 1 पिस्टल का कुल मिला कर 1 करोड़ 46 लाख 160 हजार 847 रुपया एवं पत्नी के पास 89 लाख 2 हजार 589 रुपये एवं आश्रितों के नाम 16 लाख 8 हजार 291 एवं 9 लाख 39 हजार 476 रुपये दर्शाया है.
अर्जित संपत्ति में डा जावेद के नाम 14 एकड़ 51 डिसमिल पत्नी के नाम 13 एकड़ 12 डिसमिल, आश्रितों के नाम 4 एकड़ 59 डिसमिल और 4 एकड़ 67 डिसमिल, चालू बाजार मूल्य 50 लाख, चालू बाजार मूल्य 45 लाख चालू बाजार मूल्य25 लाख, चालू बाजार मूल्य 25 लाख दर्शाया है. भवन फ्लैट एवं अपार्टमेंट आदि कुल मिला कर डा जावेद के पास 3 करोड़ 50 लाख पत्नी के पास 1 करोड़ 25 लाख, आश्रितों के नाम 50 लाख की संपत्ति है.
वहीं ऋण के नाम पर डा जावेद1 लाख 18 हजार 781 रुपये कार लोन एवं मां से 35 लाख रुपये कर्ज लिया है. डा जावेद दिल्ली एयर फोर्स स्कूल से 1979 में मैट्रिक यहीं से 1981 में इंटर और गवरमेंट मेडिकल कॉलेज कश्मीर युनिवर्सिटी से 1989 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. केस मुकदमे के मामले में इन पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किशनगंज के न्यायालय में किशनगंज थाना कांड संख्या 418/11 के तहत 143, 147, 290, 427, 431 भादवि की धारा के अलावे 3/4 बिहार लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज है.
लाख पति हैं एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरूल इमान अख्तरूल ईमान जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से बतौर एआईएमआईएम प्रत्याशी 51 वर्षीय अख्तरूल ईमान के पास संपत्ति के नाम पर स्वयं अर्जित की गयी संपत्ति का मूल्य 16 लाख 50 हजार और पत्नी द्वारा अर्जित संपत्ति का मूल्य 6 लाख रुपये है.
जबकि श्री ईमान को अनुमानित मूल्य 18 लाख की संपत्ति विरासत में मिली है. अख्तरूल ईमान द्वारा दायर हलफनामे में स्वयं के पास तीन लाख नकद एवं पत्नी के पास 1 लाख नकद दर्शाया है.
इसके अलावे नकदी, बैंक में जमा, एलआईसी एवं अन्य निवेश एक स्कार्पियो एवं 1 मोटरसाइकिल सहित कुल मिला कर 12 लाख 37 हजार 562 रुपये एवं पत्नी के पास आभूषण एवं नकद कुल मिला कर 6 लाख दर्शाया है.
जबकि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में काई आयकर विवरणी फाइल नहीं दर्शाया है. ऋण के नाम पर अख्तरुल ईमान के नाम 16 लाख 18 हजार 120 रुपये है.
मगध यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल किये श्री ईमान के विरुद्ध किशनगंज सीजेएम न्यायालय में जेआर संख्या 1047/11 में 143, 147, 290, 427, 431 भादवि की धारा एवं 314 बिहार लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मामला दर्ज है.