फारबिसगंज : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की स्थानीय इकाई ने रविवार को अनुमंडल मुख्यालय ली अकादमी परिसर से शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
\जागरूकता रैली अनुमंडल मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड ली अकादमी से निकल कर सदर रोड, स्टेशन चौक, बस स्टैंड रोड, अस्पताल रोड, पटेल चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए ली अकादमी पहुंच कर समाप्त हुई.
रैली में शामिल लगभग 150 स्काउट और गाइड ने शहर वासियों को अनेक प्रकार के स्लोगन के माध्यम से मताधिकार के महत्व के बारे में बताया तथा आगामी पांच नवंबर काे लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधान सभा के लिए होने वाले मतदान में निर्भीक होकर पहले मतदान करने फिर कोई अन्य काम करने के लिए जागरूक किया.
रैली में जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद, जिला आयुक्त श्रीकुमार ठाकुर, जिला सचिव अरविंद भारती, अजय गोस्वामी, मंटू कुमार, कृष्णनंदन, मो अफजल, शाहिद, मुजफ्फर खान, महादेव, अमन राय, पंचम, सत्य नारायण, राजीव, दीपक, पूनम, बेबी, नंदनी सहित अन्य शामिल थे.