11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशबथना में होगा वोट का बहष्किार

बहादुरगंज : (किशनगंज). एक तरफ मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग क्षेत्र में स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. महेशबथना गांव की एक बड़ी आबादी विकास से अब तक महरूम रहने की बात कर यहां वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इसी क्रम में रविवार को महेशबथना पंचायत […]

बहादुरगंज : (किशनगंज). एक तरफ मतदान केंद्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग क्षेत्र में स्वीप के तहत जागरूकता कार्यक्रम चला रही है.

महेशबथना गांव की एक बड़ी आबादी विकास से अब तक महरूम रहने की बात कर यहां वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. इसी क्रम में रविवार को महेशबथना पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के सामने सैकड़ों लोगों ने व्यवस्था के विरोध में नारे लगाये व साफ किया कि वादा खिलाफी का चोट, बिना सड़क के नहीं मिलेगा वोट के फार्मूले के तहत यहां मतदान का बहिष्कार किया जायेगा.

सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम सरवर व बाबुल ने संयुक्त रूप से बताया कि कौल कनकई नदी से कटाव रोकने की बात तो दूर महेशबथना गांव जाने के लिए आवागमन की कोई व्यवस्था तक नहीं है. गांव की बड़ी आबादी आज भी लौचा हाट से नदी किनारे होते हुए पगडंडी के सहारे ही अपने घर तक पहुंचते है.

खास कर बरसात के मौसम में गांव तक पहुंचना किसी बड़ी गंभीर परिस्थिति से कम नहीं. ग्रामीणों के अनुसार हालांकि कई माह पूर्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लौचा हाट से महेशबथना जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हुआ था.

जो लापरवाही व कुव्यस्था की भेंट चढ़ गया. मौके पर जहूर आलम, हबीबुर्रहमान, अब्दुल गनी, मो फरमोद्दीन, नियामत आलम, नाहिद आलम, रागीब आलम, मो काजी, जफरूल आलम, बादल व राजा सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें