21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरक्ति स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद बीमार

अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद बीमारफोटो 9 केएसएन 5,6बदहाल अलता उपस्वास्थ्य केंद्र भवन. -चुनावी मुद्दा प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीकोचाधामन प्रखंड के छह बेडो वाला अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र अलता हाट लचर स्थिति में है़ यहां न तो डॉक्टर है न ओपीडी संचालक न महिला चिकित्सक न ही दवाई की उपलब्धता, पीने को पेयजल भी नहीं है. अस्पताल की सुरक्षा […]

अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र खुद बीमारफोटो 9 केएसएन 5,6बदहाल अलता उपस्वास्थ्य केंद्र भवन. -चुनावी मुद्दा प्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीकोचाधामन प्रखंड के छह बेडो वाला अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र अलता हाट लचर स्थिति में है़ यहां न तो डॉक्टर है न ओपीडी संचालक न महिला चिकित्सक न ही दवाई की उपलब्धता, पीने को पेयजल भी नहीं है. अस्पताल की सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल तीन तरफ से जीर्ण-शीर्ण पक्की दीवार से घिरा है. बलगम जांच के लिए तकनीशियन सतीश कुमार झा तो हैं, लेकिन रोगी का पंजीकरण नहीं होने के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है़ छह पंचायतों से यहां आते हैं रोगी ज्ञात हो कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रखंड के कमलपुर, नजरपुर, बुआलदह, बगलबाड़ी, कुट्टी व हिम्मतनगर पंचायत के लगभग बाीस हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली एक मात्र केंद्र है़ जहां पिछले दो वर्षों से डॉक्टर नहीं है, बगैर महिला चिकित्सक के ही प्रसव व्यवस्था तत्कालीन सीएस आफाक अहमद लारी के निर्देशानुसार अनुभवी व ग्रेड ए नर्स मधु श्रीवास्तव के द्वारा शुरु करवायी गयी थी, जिसे सदर अस्पताल किशनगंज बुला लिया गया है़ अब एएनएम संगीता कुमारी के भरोसे प्रसव वार्ड संचालित है, लेकिन जब वह टीकाकरण या अन्य जगह होती है, तो प्रसव के मामलों को किशनगंज ले जाया जाता है. दवाई के लिए आये दावत अली, सोयेबुर्रहमान, संजर आलम, कैशर आलम आदि दर्जनों मरीज का आरेप है कि हमलोग पिछले कई दिनों से खांसी व बुखार की इवाई के लिए आ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी नहीं रहने के कारण दवाई नहीं मिल पा रही है़ ड्यूटी पर तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह व लोबिन प्रसाद ठाकुर का कहना है कि दवाई वितरण व रोगी के पंजीकरण का दायित्व हमलोगों पर नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें