किशनगंज : स्थानीय गोसवारा समिति भवन में नारायण लाल सोनार की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों की एक महती बैठक हुई. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया गया जो आसानी से एवं सुलभ तरीके से हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर रहे,
जिसे हम अपना दुख-सुख बता सकें एवं हमारे समस्याओं का निदान नि:स्वार्थ भाव से करें. बैठक में समाज के माधव प्रसाद मोदी, सुरेन लाल साह, शंकर प्रसाद साह, ईश्वर चंद्र सोनार, कामेश्वर पोद्दार, नारायण लाल दास, निताई चंद्र दास, प्रभु प्रसाद मोदी, ज्ञान चना स्वर्णकार, विक्रम आदर्श, रवि कुमार सोनार, गोपाल सोनार, मानू साहा, नानू प्रसाद साहा, चैतलाल सोनार उपस्थित थे.