अफवाह-उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस रख रही है नजरभयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को ले कटिबद्ध है प्रशासन: एसपी फोटो:2-एसपी सुधीर कुमार पोरिका प्रतिनिधि, अररियाकिसी भी तरह के उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रख रही है. अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी निगाह रखी जा रही है. भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को ले प्रशासन कटिबद्ध है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि सात अक्तूबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 हथियार व 29 कारतूस बरामद किया गया है. जबकि तीन हजार लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 1737 गैर जमानतीय अधिपत्रों का निष्पादन किया गया है. वहीं वाहन जांच के दौरान सरकारी खजाने में पांच लाख 52 हजार 850 रुपये जमा करवाया गया है. एसपी ने बताया कि धारा 107 के तहत 5781 के विरुद्ध 4375 लोगों ने बांड डाउन किया है. जिले के 63 लोगों पर सीसीए (तीन) की कार्रवाई की गयी है. जिसमें 30 लोगों को जवाब देने नोटिस भेजा गया है. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न थाना में आचार संहिता उल्लंघन को ले 24 मामले दर्ज किया गया है. अब तक 21 लाख 48 हजार रुपये जब्त किया गया है. जिसमें 12 लाख 50 हजार रुपये की जांच आयकर विभाग को सौंपा गया है. जबकि शेष राशि की जांच अपीलीय प्राधिकार द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब वाहन जांच व अवांछित तत्वों की धर-पकड़ अभियान चलता रहेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव में किसी तरह का उपद्रव करने या प्रयास करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, पुलिस निरीक्षक आरके चौधरी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अफवाह-उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस रख रही है नजर
अफवाह-उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस रख रही है नजरभयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को ले कटिबद्ध है प्रशासन: एसपी फोटो:2-एसपी सुधीर कुमार पोरिका प्रतिनिधि, अररियाकिसी भी तरह के उन्माद फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रख रही है. अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी निगाह रखी जा रही है. भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement