23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख से अधिक मतदाताओं से किया जा चुका है सीधा संपर्क

जिला पदाधिकारी गुब्बारा उड़ा कर देंगे जागरूकता का संदेश बड़े पैमाने पर होगा पौधरोपन मतदाता जागरूकता के लिए अपनाये जा रहे हैं कई माध्यम अररिया : विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पार्टी प्रत्याशियों को लेकर अब भी कुछ हद तक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. अटकलबाजी का सिलसिला जारी है. वहीं जिला प्रशासन चुनावी […]

जिला पदाधिकारी गुब्बारा उड़ा कर देंगे जागरूकता का संदेश

बड़े पैमाने पर होगा पौधरोपन
मतदाता जागरूकता के लिए अपनाये जा रहे हैं कई माध्यम
अररिया : विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पार्टी प्रत्याशियों को लेकर अब भी कुछ हद तक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. अटकलबाजी का सिलसिला जारी है.
वहीं जिला प्रशासन चुनावी तैयारियों के साथ-साथ चुनावी माहौल बनाने में भी कामयाब दिख रहा है. इस सिलसिले में फिलहाल सबसे अधिक फोकस मतदाता जागरूकता पर दिख रहा है. स्वीप यानी मतदाता शिक्षा व निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम के तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि विभिन्न माध्यमों से लगभग आठ लाख से अधिक मतदाताओं से सीधे संपर्क स्थापित किया जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार स्वीप के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को डीडीसी करते हैं. इसी क्रम में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक के बाद डीडीसी अरशद अजीज ने बताया कि मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी स्कूली शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जीविका समूहों, साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को दी गयी है.
इसकी पूरी मॉनीटरिंग हो रही है. बताया गया कि अब तक आठ लाख 40 हजार के करीब मतदाताओं से संपर्क किया जा चुका है. वहीं गांधी जयंती के दिन दो अक्तूबर को मतदाता जागरूकता के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिला मुख्यालय में गोढ़ी चौक से जीरो माइल तक व रानीगंज रोड में एसएसबी कैंप से लेकर चांदनी चौक तक मानव श्रृंखला बना कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जायेगा. फारबिसगंज शहर में भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी एक एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी.
डीडीसी ने बताया कि दो अक्तूबर को मतदाताओं को मताधिकार के इस्तेमाल के लिए जागरूक होने का संदेश देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम गुब्बारा उड़ायेंगे. जबकि उसी दिन पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में पौधरोपन भी होगा. मंगलवार से जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचायतों में बीडीओ व सीओ चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाताओं से रूबरू होंगे.
बताया गया कि 11 अक्तूबर को जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. एलडीएम कार्यालय सहित सभी बैंकों को भी मतदाता जागरूकता मुहिम में भागीदार बनाने की मुहिम शुरू की गयी है. बैंकों द्वारा भी बैनर पोस्टर लगा कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में नुक्कड नाटकों भी हो रहा है. दूसरी तरफ सदर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के डीलरों व रसोई गैस वितरकों का भी सहयोग मतदाता जागरूकता के लिए लिया जा रहा है. गैस सिलिंडर पर पांच नवंबर के मतदान के लिए स्टीकर चिपकाये गये हैं. वहीं डीलर अनाज के साथ-साथ मतदाताओं को वोट डालने का संदेश देने वाली परची भी दे रहे हैं.
स्वीप प्रेक्षक की बैठक आज: अररिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अररिया जिला में विधानसभा चुनाव के लिए नामित स्वीप ऑब्जर्वर बुधवार को बैठक कर जिले में संचालित स्वीप कार्यक्रम की उपलब्धियों का जायजा लेंगे. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वीप ऑब्जर्वर आशीष गोयल मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में संचालित अब तक की गतिविधियों व उनके प्रभाव का आकलन अधिकारियों के साथ बैठक में करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें