अररिया:अररिया बैरगाछी ओपी क्षेत्र के माधोपाड़ा गांव में अपराधियों ने बीती दो रात में आठ घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देकर कोहराम मचा दिया. ओपी अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान को बरामद करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पीड़ित ने पांच को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित जमशेद पिता मोहसिन रामपुर-मोहनपुर पश्चिम निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 17 अगस्त की रात अपराधियों ने सेंधमारी कर एक एलसीडी, रिमोट, मोबाइल व नकद 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. वहीं मो जावेद के घर से मोबाइल चुरा लिया. खोजबीन के दौरान पता चला कि 16 अगस्त की रात माधोपड़ा गांव निवासी मो आलम का मोबाइल,
साइकिल व नगदी छह हजार, मो रकीदा का मोबाइल, इसराफिल के घर से चांदी का पायल व मंगटीका, मो अब्बास के घर से साइकिल व अमरिला के घर से मोबाइल व नगदी की चोरी अपराधियों ने कर ली. घटना के बाद सभी खोजबीन में जुट गये. पता चलने पर पांच अपराधकर्मी को नामजद करते हुए ओपी अध्यक्ष को आवेदन दिया. चोरी की घटना से परेशान ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने नामजदों के घर छापामारी किया.
जिसमें अफाक पिता स्व जब्बार गांव मटियारी थाना जोकीहाट व मो मोहसिन पिता स्व मोइन उद्दीन, मटियारी जोकीहाट के घर से चोरी गया एलसीडी, साइकिल, चार मोबाइल बरामद कर लिया. मौके पर अफाक व मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया. जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले का पूर्णतया उद्भेदन हो गया है.