इस घटना में घायल रामपुर उत्तर वार्ड संख्या छह निवासी मो मुमताज अंसारी व मो इकबाल अंसारी पिता स्व अयुब अंसारी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि आफताब आलम अस्पताल पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज किया. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच-छह थी. जिनमें दो को पहचाना. इनमें एक मो अजहर पिता शेख वासिल रामपुर दक्षिण व दूसरा मो फारूख पिता स्व शेख कासीम रामपुर उत्तर का निवासी है. इधर मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम, खुर्शीद अंसारी, नुरुउद्दीन अमीन, कैयुम अंसारी, मो कलाम, मौलाना जाकिर सहित गणमान्य लोगों ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पीड़ित का फर्द बयान लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.