फोटो:4- पद्म पराग राय वेणु प्रतिनिधि, अररियाबीएनएमयू को भी चाहिए कि वे रेणु पीठ की स्थापना को ले लंबित प्रस्ताव को जल्द भेजे. यह विडंबना है कि 2010 में लिये गये प्रस्ताव को अब तक नहीं भेजा गया. अब जबकि तिलका मांझी विश्वविद्यालय में रेणु पीठ की स्थापना करने की घोषणा की गयी है, तो रेणु की धरती को भी इस पर अमल करना चाहिए. उक्त बातें फारबिसगंज के विधायक व अमर कथा शिल्पी फणिश्वरनाथ रेणु के ज्येष्ठ पुत्र पद्म पराग राय वेणु ने कही. उन्होंने कहा वे प्रभात खबर के सुधी पाठकों के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इसके लिए अब आवाज उठानी शुरू कर दी है. यदि तिलकामांझी विश्वविद्यालय ने इस दिशा में पहल नहीं की होती, तो यह आवाज नहीं उठती. बीएनएमयू ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल ही दिया था. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि वर्ष 2010 में उनकी माता पद्मा रेणु को विश्वविद्यालय बुला कर कार्यक्रम का उद्घाटन कराया गया, जिसमें रेणु पीठ की स्थापना का प्रस्ताव लिया गया था, पर अब वे स्वर्ग भी सिधार गयीं, यदि उनके जीवन काल में इस पीठ का उद्घाटन हो गया होता तो उन्हें भी संतोष मिलता. उन्होंने कहा कि अब जो हो गया, सो हो गया. अब भी बीएनएमयू को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. इस पीठ के स्थापना से शोधकर्ताओं को काफी लाभ मिलेगा.
BREAKING NEWS
बीएनएमयू को भी चाहिए कि वे रेणु पीठ का प्रस्ताव जल्द भेजें
फोटो:4- पद्म पराग राय वेणु प्रतिनिधि, अररियाबीएनएमयू को भी चाहिए कि वे रेणु पीठ की स्थापना को ले लंबित प्रस्ताव को जल्द भेजे. यह विडंबना है कि 2010 में लिये गये प्रस्ताव को अब तक नहीं भेजा गया. अब जबकि तिलका मांझी विश्वविद्यालय में रेणु पीठ की स्थापना करने की घोषणा की गयी है, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement