तटबंध मरम्मती में लापरवाही का मामला प्रतिनिधि, अररियाजिले के सिकटी प्रखंड में क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मती में सुस्ती व लापरवाही बरतने का मामला सामने आने के बाद संबंधित मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीडीसी ने सिकटी के मनरेगा पीओ, जेइ से स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई दोषी मनरेगा कर्मियों की सेवा समाप्ति की अनुशंसा तक पहुंच सकती है. गौरतलब है कि शुक्रवार को डीडीसी अरशद अजीज ने सिकटी प्रखंड के पड़रिया, ठेंगापुर पंचायतों में तटबंध मरम्मती योजना का निरीक्षण किया था. इसी क्रम में निर्माण में सुस्ती व लापरवाही का मामला उजागर हुआ. बताया जाता है कि स्थिति से नाराज डीडीसी ने शनिवार को सिकटी प्रखंड के पीओ, जेइ, संबंधित पंचायतों के पीआरएस से स्पष्टीकरण पूछा है. डीडीसी की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बाढ़ सुरक्षा के मद्देनजर क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मती का काम मनरेगा से शुरू करने का निर्देश देते हुए 15 जून तक ही काम पूरा करने को कहा गया था. इस संबंध में बार-बार लिखित व मौखिक रूप से स्मारित भी किया जाता रहा, पर निरीक्षण के दौरान ये बात सामने आयी कि काम कमोबेश बीस प्रतिशत ही हो पाया है. वहीं प्रखंड के कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे मरम्मती कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन फोटो के साथ कार्यालय भेजें. बताया जा रहा है कि इस लापरवाही के चलते सिकटी प्रखंड के कुछ मनरेगा कर्मियों की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
मनरेगा कर्मियों पर गिर सकती है गाज
तटबंध मरम्मती में लापरवाही का मामला प्रतिनिधि, अररियाजिले के सिकटी प्रखंड में क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मती में सुस्ती व लापरवाही बरतने का मामला सामने आने के बाद संबंधित मनरेगा कर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीडीसी ने सिकटी के मनरेगा पीओ, जेइ से स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं सूत्रों का कहना है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement