13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वेच्छा से इस्तीफा देने का है आज अंतिम दिन

पेशोपेश में पड़े हैं फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी करने वाले कई शिक्षक 10 जुलाई से कार्रवाई होगी शुरू, चिह्नित हैं फर्जी शिक्षकप्रतिनिधि, अररियाफर्जी टीइटी, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों के लिए स्वेच्छा से त्याग पत्र देने का गुरुवार अंतिम दिन है. ऐसे फर्जी तरीके से नियोजित जो शिक्षक गुरुवार तक स्वेच्छा से […]

पेशोपेश में पड़े हैं फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी करने वाले कई शिक्षक 10 जुलाई से कार्रवाई होगी शुरू, चिह्नित हैं फर्जी शिक्षकप्रतिनिधि, अररियाफर्जी टीइटी, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों के लिए स्वेच्छा से त्याग पत्र देने का गुरुवार अंतिम दिन है. ऐसे फर्जी तरीके से नियोजित जो शिक्षक गुरुवार तक स्वेच्छा से त्याग पत्र सौंप देंगे, हाइकोर्ट की ओर से उन्हें क्षमा दान मिलेगा. त्यागपत्र नहीं सौंपने वालों ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध 10 जुलाई से कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई भी एक नहीं चार तरह की होगी. इसमें फर्जी शिक्षक की बरखास्तगी, उनके विरु द्ध प्राथमिकी, योगदान की तिथि से अब तक लिये गये मानदेय की वसूली के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी प्राप्त करने से उन्हें अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई एक साथ की जायेगी. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि जो शिक्षक बुद्धिमान हैं, वे हाइकोर्ट के आदेश व शिक्षा विभाग के निर्देश का अनुपालन करते हुए नौ जुलाई तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. ऐसे शिक्षक नौ जुलाई तक अगर इस्तीफा स्वेच्छा से नहीं देते हैं, तो उनके विरुद्ध 10 जुलाई से कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. डीपीओ ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र नियोजित हुए शिक्षकों को चिह्नित कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें