मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 ककोड़वा बस्ती निवासी मो मसीक (45 वर्ष) पिता मो ताहिर की तबीयत सोमवार की सुबह खराब हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे बाहर ले जाते. इससे पहले ही मो मसीक की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल में हंगामा करने लगे. आक्रोशितों ने सीढ़ी की रेलिंग तोड़ दी. कुरसी को उलट-पुलट दिया.
स्वास्थ्य कर्मियों ने नगर थाना को हंगामा की सूचना दी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि परितोष कुमार दास, प्रमोद कुमार, एएसआइ शक्ति सिंह, टाइगर मोबाइल जवान राणा अमर सिंह, संजय कुमार आदि सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस को आते देख हंगामा व तोड़-फोड़ करने वाले फरार हो गये. मौके पर पहुंचे पूर्व नगर पार्षद परवेज आलम ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. इसके बाद परिजन शव को घर ले जाने को तैयार हुए. इधर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने कहा कि अस्पताल में तोड़-फोड़ व हंगामा करना गैरकानूनी है. उपद्रवियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से बयान भी लिया.