17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकरारनामा वाली जमीन पर बने घर को तोड़ा

पीडि़त ने दिया आरएस ओपी में आवेदन नामजद व अन्य पर स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त करने का आरोपफोटो:7-घटना स्थल पर जांच करती पुलिस प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस ओपी के बैजनाथ गिदरिया में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को ले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का घर तोड़ दिया, सामान लूट लिया. मौके पर नामजदों ने पीडि़त की […]

पीडि़त ने दिया आरएस ओपी में आवेदन नामजद व अन्य पर स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त करने का आरोपफोटो:7-घटना स्थल पर जांच करती पुलिस प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस ओपी के बैजनाथ गिदरिया में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को ले एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का घर तोड़ दिया, सामान लूट लिया. मौके पर नामजदों ने पीडि़त की स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के आने से पूर्व नामजद व अन्य फरार हो गया. इस बाबत पीडि़त शिवपुरी निवासी अभय कुमार अकेला ने आरएस ओपी अध्यक्ष को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि मौजा बैजनाथपुर खाता संख्या 134, खेसरा 648, रकबा तीन एकड़ छह डिसमिल जमीन खरीदने के लिए नवरत्न अग्रवाल से एग्रीमेंट किया. जमीन पर अन्य पार्टनर के साथ डेयरी चलाने के लिए टीन के चादर का घर बनाया था. इस घर को शनिवार की सुबह रजत यादव, मुन्ना यादव, रेणु देवी, अंजलि देवी, घूरन शर्मा, अजीत यादव, प्रकाश चौधरी, बैद्यनाथ शर्मा के पुत्र देव नारायण शर्मा, कल्याणी देवी व अज्ञात 150 लोगों ने तोड़ दिया व और घर बनाने के लिए रखा टीन का चादर, बांस, चापाकल आदि लूट लिया. इसकी सूचना पर जब पीडि़त व उनके पार्टनर मौके पर पहुंचे तो नामजदों ने स्कॉर्पियो संख्या बीआर 11 क्यू-1965 को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर आरएस ओपी अध्यक्ष आते देख सभी लोग भाग गये. लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति लूटने का दावा पीडि़त ने किया है. वहीं ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है. पीडि़त ने दो भर का सोने का चेन, मोबाइल, नगदी छीनने का भी उल्लेख आवेदन में किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें