छात्र के पिता ने दिया सिकटी थाना में आवेदनप्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बोकंतरी में छात्रवृत्ति मांगे जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसके विरोध में छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ सिकटी थाना में आवेदन दिया है. जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय बोकंतरी में पिछले वित्तीय वर्ष में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर छात्रवृत्ति राशि वितरित कर दी गयी थी, पर कुछ छात्र जो उस दिन विद्यालय से अनुपस्थित थे, उन्हें छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी गयी थी. वंचित छात्र दीपक कुमार ने प्रधानाध्यापक संतोष बैठा से छात्रवृत्ति राशि की मांग की. इससे आक्रोशित प्रधानाध्यापक ने गुस्से में आ कर छात्र की पिटाई कर दी. मामले में छात्र के पिता देवानंद मंडल ने सिकटी थाना में आवेदन दिया है. स्थानीय ग्रामीणों का भी आरोप है कि प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रवृत्ति, पोशाक राशि वितरण व मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता बरती गयी है. इसके विरोध में बीइओ को एक आवेदन भी दिया गया, पर इस पर आज तक न तो कोई जांच हुई न ही कोई कार्रवाई हुई. वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक संतोष बैठा ने बताया कि उक्त छात्र ने लक्ष्मी चौक बोकंतरी में छात्रवृत्ति की राशि के लिए गाली-गलौज की थी. इससे गुस्से में आ कर छात्र को दो तमाचा लगाया, तो छात्र के पिता ने लाठी लेकर मारने की कोशिश की. वहीं बीइओ धनंजय सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग का निर्देश है कि गत वित्तीय वर्ष में जो राशि वितरित नहीं की जा सकी है उसे विभाग को लौटाना सुनिश्चित करें, लेकिन उक्त राशि का वितरण समझ से परे है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति मांगने पर छात्र को पीटा
छात्र के पिता ने दिया सिकटी थाना में आवेदनप्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बोकंतरी में छात्रवृत्ति मांगे जाने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसके विरोध में छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ सिकटी थाना में आवेदन दिया है. जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय बोकंतरी में पिछले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement