Advertisement
एसआर केस को बना दिया गया नन एसआर
अररिया: पुलिस की कार्यशैली का एक नायाब मामला सामने में आया. मामला पलासी थाना से संबंधित है. मामला अन्य धाराओं के साथ 27 आर्म्स एक्ट से जुड़ा है, लेकिन न्यायालय को समर्पित प्राथमिकी की प्रति में भी 27 आर्म्स एक्ट का उल्लेख नहीं किया गया. मामला 26 मई 2015 का दर्ज किया गया है. यह […]
अररिया: पुलिस की कार्यशैली का एक नायाब मामला सामने में आया. मामला पलासी थाना से संबंधित है. मामला अन्य धाराओं के साथ 27 आर्म्स एक्ट से जुड़ा है, लेकिन न्यायालय को समर्पित प्राथमिकी की प्रति में भी 27 आर्म्स एक्ट का उल्लेख नहीं किया गया. मामला 26 मई 2015 का दर्ज किया गया है. यह समझ से परे है कि माह लगने को है. इस त्रुटि को सुधारा नहीं जा सका. यह मामला पलासी थाना कांड संख्या 90/15 से जुड़ा है.
पीड़ित मो हारुण पिता स्व मनोवर अलि गांव जोगजान भाग डहेटी वार्ड संख्या 11 ने यह मामला थाना में दर्ज कराया था. कहा कि नामजद मो नसीम, मो जसीम, मो जैनउद्दीन व अज्ञात एक-दो आंगन में घुस आया. मध्य रात्रि में घटित इस घटना में नामजदों ने परिवार के सदस्यों को घर में बंद कर पीड़ित को मारपीट करने लगा. खूंटा में बांध दिया. नामजदों ने पूछा रुपये कहां है बताओ वरना केरोसिन डाल कर जला देंगे. भय से चाबी दिया. बक्सा से नगद 35 हजार, चांदी का जेवर 20 भर व सोना लेता गया. जाते समय नामजद फायरिंग करते व धमकी देता चला गया. इस बीच आस पड़ोस के लोग आये व बंधन से मुक्त किया.
थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अन्य धाराओं के साथ 27 आर्म्स एक्ट भी लगाया था, लेकिन न्यायालय में समर्पित प्राथमिकी से 27 आर्म्स एक्ट गायब कर दिया गया. सवाल यह कि अगर यह भूलवश हो गया तो माह लगने के करीब इस मामले में भूल सुधार क्यों नहीं हुआ. क्या अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझ कर भूल तो नहीं की गयी. इसका खुलासा 16 जून को निकाले गये सत्यापित प्रति से सामने आया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जानबूझ कर ऐसा नहीं किया गया है. भूलवश ऐसा हो गया है. न्यायालय में शुद्धि पत्र दो-दिन पहले दिया जा चुका है. अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने का सवाल ही नहीं उठता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement