अररिया: दो वर्षो से चोरी के आरोप में मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी वीरेंद्र पासवान की मौत शनिवार रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. जेल प्रशासन ने उसे 13 जून को सदर अस्पताल भिजवाया था. वह शहर के भगत टोला निवासी सुलतान पासवान का पुत्र था. बताया जाता है कि एक न्यायिक दंडाधिकारी के बंद पड़े आवास में चोरी के मामले में इसे गिरफ्तार किया गया था. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गयी.
इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र शर्मा बतौर दंडाधिकारी, जेलर सतीश कुमार सिंह व नगर थाना के पुअनि डी हांसदा मौजूद थे. बताया गया कि बेहतर इलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने रेफर भी किया था. उसका इलाज मंडल कारा में भी हो रहा था. हालत बिगड़ते देख उसे सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.