फोटो-10-समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करती आशा प्रतिनिधि, अररियास्वास्थ्य कर्मी के रूप में सेवा नियमित करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों आशा ने जुलूस निकाला व समाहरणालय में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.प्रशासन की ओर ज्ञापन कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र शर्मा ने लिया. ज्ञापन में राष्ट्रीय व स्थानीय मांगों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियमित हों. मांग के अनुरूप 15 हजार रुपये वैधानिक मजदूरी का भुगतान हो. सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिले. उन्हें आम आदमी बीमा योजना व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल किया जाये.वहीं स्थानीय मांगों के बाबत कहा गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपस्थिति हो. आशा को एक हजार रुपये भुगतान संबंधी केंद्रीय निर्देश का पालन हो. नर्सिंग कॉलेज में आशा के लिए 10 प्रतिशत सीट सुरक्षित हो. जेबीएसवाइ के लंबित मानदेय का भुगतान हो. इसके अलावा पीएचसी में आशाओं को मान सम्मान सहित दर्जनों अन्य मांगें भी शामिल हैं.प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जटा शंकर सिंह, मंत्री सुभाष चंद्र झा, जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के असरारूल होदा के अलावा किरण झा, फातिमा, हुस्ने बानो, दुर्गा देवी, गुडि़या खातून, रंजना सहित अन्य दर्जनों आशा शामिल थीं.
BREAKING NEWS
आशा ने निकाला जुलूस,किया प्रदर्शन
फोटो-10-समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करती आशा प्रतिनिधि, अररियास्वास्थ्य कर्मी के रूप में सेवा नियमित करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों आशा ने जुलूस निकाला व समाहरणालय में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.प्रशासन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement