अररिया : पड़ोसी गांव जहद के एक युवक से भरना गांव की एक नाबालिग लड़की का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों में शारीरिक संबंध हो गया. लड़की दो माह की गर्भवती हो गयी. युवक ने गर्भपात कराया व शादी का भरोसा दिलाया. इसके बाद भी दोनों का मिलना-जुलना चलता रहा.
बीते नौ जून को युवक प्रेमिका को साथ लेकर अपने घर चला आया. सुबह होते ही युवक के परिवार वालों ने नाबालिग को मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया. युवक को भी परिवार वालों ने प्रताडि़त किया. पीडि़त नाबालिग महिला थाना आयी. महिला थाना पुलिस ने बयान लेकर उसे भरगामा थाना भेज दिया.
नाबालिग के बयान के आधार पर शुक्रवार को भरगामा थाना कांड संख्या 120/15 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है. इस मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि राम स्वरूप कुमार को बनाया गया है. युवक व नाबालिग एक ही समुदाय का है. दोनों पड़ोसी गांव का रहनेवाला है. घटना को लेकर चर्चा गरम है.