घटना के संबंध में ट्रक चालकों का कहना था कि भरतपुर में सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक चालक को ट्रक चालक मनोज कुमार तांती ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पुलिस ने उलटा उसे ही गिरफ्तार कर लिया. इसी घटना को लेकर भारत से नेपाल जाने वाली सभी एलपीजी ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रकों को भारत नेपाल सीमा पर इंटिगट्रेड चेक पोस्ट के पास लगा दिया और नेपाल जाने से मना कर दिया है. इन लोगों का कहना है कि ये लोग तब तक ट्रक लेकर नेपाल नहीं जायेंगे जब तक कि मनोज कुमार तांती को ट्रक सहित छोड़ नहीं दिया जाता.
ये ट्रक चालक सभी भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी सहित रक्सौल, सनोली, पानी टंकी सभी जगहों पर अपनी-अपनी ट्रक खड़ा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन ट्रक चालकों में बलराम सिंह, रितेश कुमार, राज थापा, मो इमरान, मो शहवाज आलम, टुनटुन, मो शौकीन सहित अन्य 30 से भी ज्यादा ट्रक चालक जोगबनी में एलपीजी लदे अपने ट्रकों को खड़ा कर दिया है. ये सभी ट्रक चालक यूं ही अपनी मांगों पर अड़े रहे तो आने वाले दिन में नेपाल में एलपीजी गैस की भारी किल्लत हो जायेगी.