फोटो:13- सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देते पर्यावरण विद् प्रतिनिधि, अररियाविश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी, पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता व क्विज आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्ग एक से 10 के बच्चों ने ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पर्यावरण विद सूदन सहाय ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर श्री सहाय ने बच्चों को बताया कि अगर हम पर्यावरण का रक्षा नहीं करेंगे, तो ओजोन परत के छीन होने के दुष्परिणाम ग्लोबल वार्मिंग, भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक प्रकोप को हम नहीं रोक पायेंगे. विद्यालय के संचालक डॉ संजय प्रधान ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा प्रत्येक बच्चे को पेड़ लगाने की बात कही. प्राचार्य डॉ बीएन झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं इस अवसर पर शुक्रवार को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. वर्गानुसार पेंटिंग, निबंध, वाद- विवाद प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन किया गया. इसके अलावा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक हसन रेजा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी और कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण हंै. इसकी सुरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
विभिन्न विद्यालयों में मना विश्व पर्यावरण दिवस
फोटो:13- सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देते पर्यावरण विद् प्रतिनिधि, अररियाविश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी, पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता व क्विज आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. पेंटिंग प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement