13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होगा स्थान परिवर्तन

किशनगंज: लंबे इंतजार के बाद स्थानीय प्रशासन को शहर के वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल की सुधि आ गयी. गुरुवार को जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने पूरे लाव लश्कर के साथ बस टर्मिनल का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने बस टर्मिनल को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने […]

किशनगंज: लंबे इंतजार के बाद स्थानीय प्रशासन को शहर के वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल की सुधि आ गयी. गुरुवार को जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास ने पूरे लाव लश्कर के साथ बस टर्मिनल का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने बस टर्मिनल को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने को ले शहर के कई बाहरी स्थलों का जायजा लिया. परंतु सटीक स्थान की अनुपलब्धता के कारण अंतत: बस टर्मिनल को यथा स्थान पर रख कर उसके जीर्णोद्धार का फैसला लिया गया. इस मौके पर श्री दास ने बताया कि बस टर्मिनल को पूर्ण रूपेण व्यवस्थित करने के लिए तीन एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. इस मौके पर उन्होंने अंचल अमीन को मौजूदा बस स्टैंड के जमीन की मापी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जमीन के कम होने की स्थिति में बस पड़ाव स्थित मलवरी रीलिंग प्रशिक्षण सह प्रदर्शन केंद्र को अन्यत्र स्थानांतरित कर जगह की पूर्ति की जायेगी. श्री दास ने कहा कि वर्तमान बस अड्डा को तोड़ कर इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश करने की तैयारी की जा रही है. जिसका नक्शा भी लगभग बन कर तैयार है. नव निर्मित बस पड़ाव में एक साथ 30 बस ठहर सकेंगे. यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का मुख्य द्वार होने के कारण कई राज्यों की बसों के साथ साथ भूटान की बसें भी शहर होकर गुजरती है. परंतु बस पड़ाव के जीर्ण शीर्ण हो जाने के कारण दूर दराज को जाने वाली बसे बस अड्डे में प्रवेश करने से हिचकती है.

वहीं मौके पर मौजूद आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने भी वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का जायजा ले कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इस मौके पर एडीएम वीरेंद्र मिश्र, डीआरडीए निदेशक अजय कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें