सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के एक माह बाद भी अब तक 32 पंचायत में से केवल 17 पंचायतों के 1847 किसानों की अंतिम सूची तैयार हो पायी है. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार 23 मई को बीएओ द्वारा 17 पंचायत के 1847 किसानों की सूची समर्पित की गयी थी. इसमें हांसा के 193, धामा के 44, छतियौना के 50, कुपाड़ी के 86, बगुलाहा के 174, पहुंसरा के 108, भोड़हा के 178, बिस्टोरिया के 140, बौंसी के 148, मझुआ पश्चिम के 99, पचीरा के 168, परमानंदपुर के 31, कालाबलुआ के 157, मोहनी के 52, मझुआ पूरब के 136, धोबनिया के 39 व बसैटी के 44 किसानों का नाम शामिल किया गया है.
संबंधित किसानों के खाता में निर्धारित मुआवजा के तौर पर कुल 92,81,484 रुपये हस्तांतरित किया जाना है, जबकि शेष 15 पंचायत के सर्वेक्षित सैकड़ों किसान प्रतीक्षारत हैं. कुल मिला कर देखा जाय तो सर्वेक्षित कुल 18715 किसानों में से केवल 1847 किसानों को ही प्रथम चरण में मुआवजा का लाभ मिल पाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल पायी है. अब भी विभिन्न पंचायत के 16868 किसान मुआवजा वितरण प्रक्रिया की धीमी रफ्तार से प्रभावित हो रहे हैं.