आंधी आने पर वह घर से निकल रही थी. इसी दौरान घर गिर गया, जिसमें दब कर उसकी मौत हो गयी. अररिया प्रखंड में आंधी से दर्जनों झोंपड़ी व घर गिर गये. कई घरों की टीन की छत उड़ गयी. कुर्साकांटा में भी आंधी से चार दर्जन से अधिक घर गिरने की सूचना है. इस दौरान चार लोग घालय हो गये, जिनका इलाज कुर्साकांटा में चल रहा है. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में भी दो दर्जन से अधिक घर गिरे हैं. तूफान से जिले में केले की फसल को व्यापक क्षति पहुंची है. तेज आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के कई पोल गिर गये, जबकि शहरी क्षेत्र में भी लगभग 12 घंटे बिजली गायब रही. सोमवार देर रात से बाधित विद्युत आपूर्ति लगभग दो बजे दिन में बहाल हो पायी.
अररिया में आंधी ने ली दो की जान
अररिया: सोमवार की रात जिले में आये तूफान से दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. सैकड़ों घरों की टीन के छत उड़ गयेतो कई झोंपड़ी उजड़ गयी. टीन की छत गिरने से कट कर गयी जान : पलासी प्रखंड के धरमगंज में टीन की छत […]
अररिया: सोमवार की रात जिले में आये तूफान से दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. सैकड़ों घरों की टीन के छत उड़ गयेतो कई झोंपड़ी उजड़ गयी.
टीन की छत गिरने से कट कर गयी जान : पलासी प्रखंड के धरमगंज में टीन की छत गिरने से 55 वर्षीय टीपू राम की मौत हो गयी. वह अपने घर के बरामदे पर सो रहा था. आंधी आने के बाद वह घर से सामान निकालने गया था. इसी दौरान घर की टीन की छत गिर गयी और कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सिकटी प्रखंड के कुचहा गांव में घर गिरने से उसके अंदर दबने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक रूपा देवी घर में सोई हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement