अररिया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला इकाई की बैठक रविवार को स्थानीय एक होटल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने की. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, पूर्णिया जिलाध्यक्ष अजीजुर्रहमान, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरवर आलम के अलावा विभिन्न प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने वर्तमान नीतीश सरकार की आपदा राहत नीति की आलोचना की.
शिक्षक नियोजन में प्रयोग किये गये भारी मात्र में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र पकड़ाये जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार की नियोजन नीति ही गलत है.
वसुधा केंद्र की दुर्गति, एएसवी के आर्थिक शोषण तथा जमीन मोटेशन में लूट नीति का भी उन्होंने विरोध किया. उन्होंने कहा नीतीश सरकार हर मोरचे पर विफल है. उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की. मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश मेहता, जिला युवा अध्यक्ष रंजीत सिंह, रण विजय विश्वास, दयानंद रजक, विभाष मेहता, सुरेश मेहता ने भी बैठक में अपने-अपने विचार रखे. बैठक में दिलीप कुमार मंडल को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया.