प्रतिनिधि, अररियाआनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन के उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर में रविवार को दूसरे दिन आनंद मार्ग के साधक-साधिकाओं की अच्छी भीड़ देखी गयी. प्रात: कालीन शिविर में प्रतिभागियों ने बाबा नाम केवलम् के साथ नगर कीर्तन किया. इसका नेतृत्व शिविर के संचालक आचार्य मही देवानंद अवधूत ने किया. मृदंग व मजीरे की ताल पर अररिया नगर बाबा नाम केवलम् से गुंजायमान रहा. बाबा कथा व दर्शन का ज्ञानोपदेश आचार्य परितोषानंद अवधूत ने साधकों को दिया. आनंद मार्ग के केंद्रीय महासचिव आचार्य विकासानंद अवधूत ने वर्तमान समाज में नेतृत्व की कमी पर चर्चा की तथा वास्तविक नेतृत्व देने के लिए आनंद मूर्ति के बताये आदर्श का अनुपालन ही सर्वोत्कृष्ट उपाय बताया. रात्रि कालीन वर्ग में आचार्य विश्वेश्वर ने यम नियम, गुरु पूजा व धर्म चक्र मंत्र के बारे में जानकारी दी. आचार्य परितोषानंद अवधूत ने वास्तविक गुरु के लक्षण के बारे में बताया. मुक्ति प्रधान कृष्ण कुमार तात्विक ने क्षेत्र के सभी आनंद मार्गियों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने का आह्वान किया.
बाबा नाम केवलम् से गुंजायमान रहा अररिया
प्रतिनिधि, अररियाआनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन के उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर में रविवार को दूसरे दिन आनंद मार्ग के साधक-साधिकाओं की अच्छी भीड़ देखी गयी. प्रात: कालीन शिविर में प्रतिभागियों ने बाबा नाम केवलम् के साथ नगर कीर्तन किया. इसका नेतृत्व शिविर के संचालक आचार्य मही देवानंद अवधूत ने किया. मृदंग व मजीरे की ताल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement