रतजगा कर रहे हैं लोग ग्रामीण इलाकों में कर रहे हैं लोग हवन व पूजा फोटो-8-हवन करते लोग प्रतिनिधि, अररियाभूकंप के झटकों से आतंकित जिलावासी मंगलवार को भी कमोबेश दहशत के साये में दिखे़ शनिवार व रविवार की दोपहर आये भूकंप के तेज झटके से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि सोमवार की शाम भूकंप के झटके ने लोगों को परेशान कर दिया. भूकंप के झटक ों ने लोगों की नींद भी उनसे छीन ली़ लोग अपने घरों के बाहर जमा हो गये़ बदहवासी में कई लोगों ने रात का खाना तक नहीं खाया़ लोग अपने घर के अंदर प्रवेश करने का साहस भी नहीं जुटा पा रहे थे़ ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी भयावह है. ऐसा कोई घर नहीं है जहां दो चार लोग रात में जग नहीं रहे हैं. भय व आतंक से निबटने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. ग्रामीण युवाओं की टोली ताश, शतरंज, लूडो आदि खेल जहां रात बिता रहे हैं, वहीं गांव के बुजुर्ग भूकंप को ले अपने अराध्य देवी देवताओं के नाराजगी का नतीजा मान कर उन्हें खुश करने की जुगत में लगे हैं. रात में आये भूकंप के बाद कई जगहों पर रामचरितमानस, शिवचर्चा, कीर्तन व भजन का आयोजन किया गया़ ग्रामीण इलाकों में भूकंप व इससे होने वाले तबाही को ले कई तरह के अफवाह फैले हैं, भूकंप को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं़ लोग अपने तरीके से इसकी भयावहता, तीव्रता व नुकसान के आंकड़े पेश कर रहे हैं़ इन सब के बीच छोटे बच्चों का जीना मुहाल है़ भूकंप का भय उनके जेहन में बस चुका है़ बेहद डरे व सहमे अंदाज में बच्चे अक्सर बड़ों से यह सवाल पूछते हैं कि क्या और भी आयेगा भूकंप का झटका़
BREAKING NEWS
भय और आतंक के साये में जी रहे हैं जिलावासी
रतजगा कर रहे हैं लोग ग्रामीण इलाकों में कर रहे हैं लोग हवन व पूजा फोटो-8-हवन करते लोग प्रतिनिधि, अररियाभूकंप के झटकों से आतंकित जिलावासी मंगलवार को भी कमोबेश दहशत के साये में दिखे़ शनिवार व रविवार की दोपहर आये भूकंप के तेज झटके से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि सोमवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement