11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित अभिभावक व स्कूली बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला

फोटो-18-विरोध जताते स्कूली बच्चे व अभिभावक प्रतिनिधि, कुर्साकांटाहरिरा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसनगर में पठन-पाठन कार्य ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों व अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय मंे ताला जड़ कर विरोध प्रकट किया. ग्रामीण जयकृष्ण सिंह, जगरनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, इंद्रदेव यादव, आनंदी सिंह, दुखन महतो, सर्वेश्वर सिंह आदि का आरोप था कि शिक्षक […]

फोटो-18-विरोध जताते स्कूली बच्चे व अभिभावक प्रतिनिधि, कुर्साकांटाहरिरा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसनगर में पठन-पाठन कार्य ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों व अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय मंे ताला जड़ कर विरोध प्रकट किया. ग्रामीण जयकृष्ण सिंह, जगरनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, इंद्रदेव यादव, आनंदी सिंह, दुखन महतो, सर्वेश्वर सिंह आदि का आरोप था कि शिक्षक नियमित विद्यालय आते हैं व उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर उपस्थिति भी दर्ज करते हैं, लेकिन बच्चों पढ़ाने का काम नहीं करते हैं. वहीं विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी बच्चों को नहीं खिलाया जाता है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज कर बच्चों को नहीं पढ़ाना है तो वे विद्यालय से दूर रहें. और विद्यालय को बंद कर दिया जाय. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियमित शिक्षक फुलेश्वर पांडे ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी उन पर आ गयी है. बीएलओ संबंधित कार्य को करने के कारण बराबर क्षेत्र में रहना पड़ रहा है. विद्यालय के नियोजित शिक्षक तपन कुमार वर्मा ने बताया कि संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक कलमबंद हड़ताल पर हैं, इसलिए हमलोग समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रह कर संघ के निर्देश पर शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें