नरपतगंज : जिले में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पिछले 12 दिनों से जारी है. हड़ताल के कारण अधिकांश विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नगण्य है. विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति अधिकतम 10 प्रतिशत ही रहती है, पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लगातार इन दिनों से मध्याह्न् भोजन में छात्रों की अधिक उपस्थिति दिखा कर गबन का प्रयास कर रहे हैं. मामले में विभागीय कार्रवाई नहीं होने से प्रधानाध्यापकों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में उपस्थित 65 छात्रों की जगह 425 छात्रों की उपस्थिति आइवीआरएस रिपोर्ट में भेजी थी. इस बात की जानकारी मिलने पर छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रदर्शन किया था. हालांकि इस घटना की भी विभागीय जांच नहीं हो पायी है. सोमवार को नियोजित शिक्षक के हड़ताल के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथराहा के प्रधानाध्यापक रामानंद पासवान गायब थे.
रसोइया के भरोसे विद्यालय चल रहा था. यहां 90 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन प्रधान द्वारा 234 छात्रों की उपस्थिति की रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहेबगंज के प्रधानाध्यापक महानंद यादव ने 100 छात्रों की जगह 280 छात्रों की रिपोर्ट भेजी थी. आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज में छात्रों की उपस्थिति लगातार नगण्य रह रही है, लेकिन रिपोर्टिग 500 से 700 छात्रों की हो रही है. इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़गामा के प्रधानाध्यापक नरेश यादव भी लगातार 300 से 500 छात्रों की उपस्थिति मध्याह्न् भोजन में दिखा रहे हैं. वहीं मधुरा पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवसृजित विद्यालय के प्रधान महेंद्र राम भी लगातार 200 से 300 छात्रों की उपस्थिति की रिपोर्ट भेज रहे है. इस तरह एमडीएम में हो रहे लूट के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा न तो जांच की जा रही है ना ही कोई कार्रवाई हो रही है. इसके कारण प्रधानाध्यापक लगातार गलत रिपोर्टिग कर रहे हैं. अगर विभागीय जांच की जाय, तो पिछले 12 दिनों के अंदर नरपतगंज के लगभग दो दर्जन प्रधानाध्यापकों द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़ा का खुलासा हो सकता है.