अररिया : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जयप्रकाश नगर के रात्रि प्रहरी के अचानक लापता होने व उसकी बरामदगी की मांग को लेकर शुक्रवार को अररिया-रानीगंज सड़क किनारे कोल्ड स्टोरेज के समीप यातायात बाधित किया गया. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के समझाने पर सड़क जाम हटाया गया.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि प्रहरी रामदेव ऋषिदेव की पत्नी लीला देवी ने एक आवेदन दिया है, जिसमें प्रदीप कंजर, मुकेश कंजर, मंजो देवी को नामजद किया है. आवेदन के मुताबिक नामजद द्वारा पूर्व में धमकी दी गयी थी कि रामदेव को उठा लेंगे. गुरुवार की शाम खाना खा कर ड्यूटी के लिए विद्यालय गया था.
जब सुबह में घर नहीं आया तो खोजबीन की. कुछ पता नहीं चला. आक्रोशित होकर दर्जनों महादलितों ने सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष श्री साहा ने कहा कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही रात्रि प्रहरी को बरामद कर लिया जायेगा. इस दौरान थानाध्यक्ष ने विद्यालय के वार्डन व अन्य से जानकारी ली.