फारबिसगंज: बिहार प्रदेश जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सावन कुमार चौधरी ने अपने पत्रांक 30/15 दिनांक सात अप्रैल 15 के माध्यम से फिरोज खान को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है.
जिलाध्यक्ष सावन विजय चौधरी ने नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि वे जिला व प्रखंड इकाई का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचना प्रेषित करें व संगठन की मजबूती की दिशा में लगन शील रहें.