13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि व कर्मी होंगे प्रशिक्षित

प्रखंड परिसर में मिलेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने की दिशा में हो रही पहलप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों को रविवार से प्रखंड परिसर स्थित आईटीसी भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी […]

प्रखंड परिसर में मिलेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने की दिशा में हो रही पहलप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों को रविवार से प्रखंड परिसर स्थित आईटीसी भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि 12, 13 व 14 अप्रैल को प्रशिक्षण आयोजित होगा. रविवार को खरसाही, बिस्टोरिया, विशनपुर, हसनपुर, बरबन्ना, बगुलाहा, परसाहाट, परिहारी, बेलसरा, कोशकापुर उत्तर व कोशकापुर दक्षिण ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि व कर्मी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं सोमवार को बौंसी, फरकिया, मोहनी, धोबनियां, बसैटी, गुणवंती, घघरी, नंदनपुर, मिर्जापुर, धामा व मंगलवार को खरहट, छतियौना, कुपाड़ी, परमानंदपुर, हांसा, भोड़हा, पहुंसरा, मझुआ पुरब, मझुआ पश्चिम, कालाबलुआ व पचीरा ग्राम कचहरी के लिए प्रशिक्षण निर्धारित है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में ग्राम कचहरी के सफल संचालन को लेकर विभिन्न संवैधानिक विषयों से संबंधित जानकारी दी जायेगी. बीडीओ ने छह अप्रैल को ज्ञापांक 30 के माध्यम से प्रशिक्षण से संबंधित सूचना ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, पंच, ग्राम कचहरी सचिव, प्रमुख, उप प्रमुख,क्षेत्रीय विधायक सहित संबंधित थानाध्यक्ष व जिला के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें