14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग लगाता है भवसागर से पार: पलटू बाबा

फोटो:1- प्रवचन देते पलटू बाबाप्रतिनिधि भरगामासिमरबनी पंचायत के शर्मा टोला में आयोजित कबीर मत सत्संग के दौरान संत पलटू बाबा ने कहा कि सत्संग ही मानव को भवसागर से पार लगाता है़ उन्होंने कहा कि संसार में राम के दास ही सुखी हैं़ परमात्मा निराकार व निर्गुण हैं़ जब-जब संसार में धर्म की हानि होती […]

फोटो:1- प्रवचन देते पलटू बाबाप्रतिनिधि भरगामासिमरबनी पंचायत के शर्मा टोला में आयोजित कबीर मत सत्संग के दौरान संत पलटू बाबा ने कहा कि सत्संग ही मानव को भवसागर से पार लगाता है़ उन्होंने कहा कि संसार में राम के दास ही सुखी हैं़ परमात्मा निराकार व निर्गुण हैं़ जब-जब संसार में धर्म की हानि होती है़ परमात्मा सगुण रूप में अवतरित होते हैं़ मानव के हृदय में भगवान है़ परमात्मा सर्व व्यापक हैं़ छोटे-बड़े के भेदभाव, अमीर-गरीब के फर्क, जातिवाद के भाव को जब हम मिटा देंगे, तो सबमें हमें परमात्मा नजर आयेगा़ कार्यक्रम को नेपाल के संत उमा साहेब, भुवनेश्वर साहेब, कलानंद साहेब, बिंदु साहेब, राजेंद्र साहेब, सुखाय साहेब आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर अरुण मंडल, रंजन मंडल, रामदेव यादव, लक्ष्मण शर्मा, राजेश, संतोष, दिनेश, जीतन, धीरेंद्र, अजय, मंगल, बिरेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें