उम्मीद जतायी जा रही है कि अप्रैल माह के मध्य तक जिला वासियों को यह सुविधा मिलने लगेगी. ज्ञात हो कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा बहाल करने के लिए राज्य सरकार ने बी ब्रोन नामक मल्टीनेशनल कंपनी से करार किया है. कंपनी पूर्व में पांच जिलों में यह सुविधा दे रही है. कंपनी के ऑफिसर ऑपरेशन भीम साह से बताया कि अन्य जिलों में भी साल के मध्य तक डायलिसिस सुविधा मिलनी चालू हो जायेगी. खास बात यह कि अन्य जिलों की तुलना में जिले के किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए कम राशि खर्च करनी पड़ेगी. मरीजों को इसके लिए महज 1400 रुपये अदा करना होगा.
कंपनी डायलिसिस केंद्र पर बड़े अस्पतालों से अनुभव प्राप्त प्रशिक्षित लोगों को प्रतिनियुक्त करेगी.