फोटो-7-सदर अस्पताल में रोगी की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररिया स्वाइन फ्लू का खतरा जिले में पांव पसारने लगा है. स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज को गुरुवार को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज के ब्लड सेंपल को जांच के लिए आरएमआरए अगमकुआं, पटना भेजा जाना है, ताकि रोग की पुष्टि हो सके. संदिग्ध 25 वर्षीय परवेज आलम पिता अमीनुद्दीन छातापुर प्रखंड के इंदरपुर का रहने वाला है. उसे गुरुवार को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसकी संदिग्ध हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आकाश कुमार राय ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने जांच रिपोर्ट आने से पूर्व कुछ भी कहने से इनकार किया. डॉ राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह स्वाइन फ्लू का मामला जान पड़ता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि यह सीजनल फ्लू का मामला भी हो सकता है. इधर रोगी के भाई मुर्सीद ने बताया कि परवेज दिल्ली में मजदूरी करता था. करीब एक माह पहले वह बीमार हालत में घर पहुंचा था. जहां निजी चिकित्सकों से उसका इलाज कराया जा रहा था, लेकिन उसकी हालत दिन ब दिन खराब होता देख इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल गुरुवार को लाया गया था. जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज की बात कह कर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
जिला में स्वाइन फ्लू की आशंका, मिला स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मामला
फोटो-7-सदर अस्पताल में रोगी की जांच करते चिकित्सक प्रतिनिधि, अररिया स्वाइन फ्लू का खतरा जिले में पांव पसारने लगा है. स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज को गुरुवार को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज के ब्लड सेंपल को जांच के लिए आरएमआरए अगमकुआं, पटना भेजा जाना है, ताकि रोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement