फोटो-15-समापन समारोह के दौरान देवी व अन्य प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के बेलबाडी गांव में हो रहे दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. जागरण में मशहूर गायिका देवी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. देवी ने हिन्दी, भोजपुरी व फिल्मी भक्ति गीतों का कार्यक्रम के दौरान ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु ताली बजाते रहे. जागरण कार्यक्रम के समापन पर युवा भाजपा नेता रंजीत यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मिले लोगों के सहयोग को सराहा. उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने में स्थानी प्रशासन, मंदिर कमेटी व स्थानीय ग्रामीणों से जो सहयोग प्राप्त हुआ वह सराहनीय है. अधिवक्ता सह मंदिर कमेटी के प्रवक्ता काशीनाथ विश्वास ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिले सहयोग ने कार्यक्रम को यादगार बनाने का काम किया है. मौके पर गायिका देवी ने भी श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान गायक सुनील कुमार व अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुती दी. मौके पर थानाप्रभारी धनंजय कुमार, सअनि अशोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार सदल बल विधि व्यवस्था को ले मुस्तैद दिखे. दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बीएओ हंस लाल राम भी मौजूद थे.
दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम का समापन
फोटो-15-समापन समारोह के दौरान देवी व अन्य प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के बेलबाडी गांव में हो रहे दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ. जागरण में मशहूर गायिका देवी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. देवी ने हिन्दी, भोजपुरी व फिल्मी भक्ति गीतों का कार्यक्रम के दौरान ऐसा समा बांधा कि श्रद्धालु ताली बजाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement