पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरनासंविदा बहाली पर रोक व रिक्त पदों पर बहाली की हुई मांगफोटो-10 -धरना पर बैठे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेता प्रतिनिधि, अररिया संविदा बहाली पर रोक सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिला अराजपत्रित कर्मचारी माहासंघ ने धरना दिया.समाहरणालय परसिर में आयोजित धरना को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन समन्वय समिति व जिला बाल श्रमिक शिक्षक व कर्मचारी संघ ने भी समर्थन देते हुए भागीदारी की. धरना का आह्वान अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने किया था.धरना के बाद कर्मचारी संघ के एक शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. मांग पत्र में कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर विचार करते हुए उनके समाधान के लिए आदेश निर्गत करने का अनुरोध प्रधानमंत्री से किया गया है. धरना में जिला महासंघ के अध्यक्ष जटा शंकर सिंह, जिला मंत्री सुभाष झा, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री अनंत झा के अलावा इसरारूल होदा, अब्दुल करीम, अनिल कुमार मिश्रा, जगदीश राम, शहबाज आलम, दिलीप कुमार, काशी झा, मुश्ताक आलम, अरशद, रतन भगत, अफरोज आलम आदि शामिल थे.प्रमुख मांगें-1- संविदा पर बहाली पर लगे रोक, रिक्त पदों पर हो बहाली, संविदा पर बहाल कर्मियों की सेवा हो नियमित2- कर्मचारियों की छटनी रोकी जाय, 2011 से आर्थिक लाभ के साथ सप्तम वेतन लागू हो3- पुरानी पेंशन योजना हो लागू4- महंगाई पर लगे रोक, किसानों को उचित दर पर खाद की आपूर्ति हो, जन वितरण के जरिया सभी को अनाज मिले5- बेरोजगारों को मिले रोजगार, बेरोजगारी भत्ता
BREAKING NEWS
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना
पांच सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरनासंविदा बहाली पर रोक व रिक्त पदों पर बहाली की हुई मांगफोटो-10 -धरना पर बैठे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेता प्रतिनिधि, अररिया संविदा बहाली पर रोक सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को जिला अराजपत्रित कर्मचारी माहासंघ ने धरना दिया.समाहरणालय परसिर में आयोजित धरना को ऑल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement