कांग्रेसियों ने बीडीओ को सौंपा चार सूत्री मांग पत्रफोटो:1-प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे कांग्रेसी प्रतिनिधि, अररियाघोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के विरोध में धरना दिया. प्रखंड मुख्यालय अररिया में धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि यूपीए सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 में किसी तरह का परिवर्तन का कांग्रेस विरोध करती है. मांग की गयी है कि किसानों के हित में यूरिया खाद की कमी को पूरा करने व वितरण व्यवस्था में बिचौलियागिरी को बंद किया जाय. धान व गेहूं के समर्थन मूल्य क्रमश: 1350 व 1610 रुपये देने के साथ उठाव की उचित व्यवस्था की जाय. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा योजना में छूटे लाभुकों का नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना से बनी सड़कों की मरम्मती कराने, एबीएम सिकटी पथ को जल्द आवागमन योग्य बनाने, बिजली कनेक्शन के नाम पर ग्रामीणों का भयादोहन बंद कराने की मांग की गयी. प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी सुमन कुमार, विधानसभा (अररिया) प्रभारी आबिर्दुरहमान, जिला प्रभारी अनिल कुमार सिन्हा, सदरे आलम, जमील अख्तर, ओवेश यासीन, मीर मंसूर आलम, शशि भूषण झा, मो मूसा आलम, सफीउर्रहमान, अब्दुल मन्नान अंसारी, कमल सिंह जैन, मो जफरुल, टीएन यादव, राम लखन राम, अब्दुस सलाम सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता धरना में शामिल थे.
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में दिया धरना
कांग्रेसियों ने बीडीओ को सौंपा चार सूत्री मांग पत्रफोटो:1-प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे कांग्रेसी प्रतिनिधि, अररियाघोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के विरोध में धरना दिया. प्रखंड मुख्यालय अररिया में धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement