* प्रमंडलीय आयुक्त ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, एसडीओ से स्पष्टीकरण
नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान वे प्रखंड कार्यालय पहुंच कर चार घंटे तक विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंजियों को खंगालते रहे. बीडीओ जागो दास व सीओ जयराम सिंह से भी जानकारी ली.
अलग–अलग चार टीम गठित कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, व्यापार मंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया व प्रतिवेदन आयुक्त को सौंपा गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चितरंजन सिंह, आयुक्त सचिव जय प्रकाश मंडल, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी राजेंद्र राम, क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी जमील अहमद मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान दिन भर कार्यालय का काम काज बंद रहा.
कार्यालय के पदाधिकारी सहित कर्मियों को भाग दौड़ करते देखा गया. प्रखंड के पूर्व प्रधान सहायक मो कासीम को पंजी संधारण नहीं करने व कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निलंबित कर दिया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज राजीव रोशन के अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.
आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि मैं कार्यालय का नियमित निरीक्षण करता हूं, ताकि कार्यालय के पंजियों के संधारण कार्यकलाप व अन्य कार्यो में गति मिले. निरीक्षण से कार्यालय की खामियों की जानकारी मिलती है, और भविष्य में सुधार करने का निर्देश कार्यालय कर्मियों दिया जाता है. निरीक्षण के दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित जानकारी आयुक्त को दी.
* नवनियुक्त एएनएम को दिया नियुक्ति पत्र
अररिया : जिला स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर बहाल होने वाली एएनएम को समरोह आयोजित कर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने एएनएम से अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार होने का आह्वान किया.
समारोह में कुल 62 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया गया. इनके योगदान की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गयी है. समारोह में मौजूद नवनियुक्त सभी एएनएम को बधाई देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि नर्सिग पेशा की तुलना किसी अन्य पेशा से नहीं की जा सकती है. इसमें मौजूद सेवाभाव व आत्मीयता किसी और में नहीं मिलती है. लिहाजा एएनएम जैसे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वे अपने पेशे में ईमानदार बनें. क्योंकि उनकी जरा सी चूक, लापरवाही या असावधानी किसी को जीवन भर का दुख दे सकती है.
सदा के लिए रोगी या अपंग बना सकती है. उन्होंने कहा कि एएनएम बनने के बाद अब उनके कार्य क्षेत्र का पूरा समाज उनका परिवार बन जाता है. लिहाजा केवल अपने परिवार की ही नहीं, बल्कि समाज के एक एक सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी. समारोह के दौरान डीएम चितरंजन सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त का स्वागत करने के बाद बहाल होने वाली एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि वे 31 अगस्त तक योगदान कर लें. बेहतर होगा कि एएनएम प्रमाण पत्रों का सत्यापन जल्द करवा अंतिम तिथि तक योगदान कर लें.
बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिले का औसत कुछ बेहतर हो कर 60 प्रतिशत तक पहुंच पाया है. पर इसे 90 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पाने के लिए जरूरी है कि एक भी बच्चा नहीं छूटे, एक भी कड़ी नहीं टूट़े उन्होंने कहा कि जिले में काम का अच्छा माहौल है, लिहाजा काम को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिये. कोई ऐसा मौका न दें कि संविदा रद्द करने के लिए विवश होना पड़.
इस अवसर पर एसपी अख्तर हुसैन ने भी नव नियुक्त एएनएम से पूरी लगन व मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया. उन्होंने एएनएम को आश्वस्त कराते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. पुलिस प्रशासन चौकस है. किसी तरह की दिक्कत आने पर पुलिस महकमा सुरक्षा प्रदान करेगा. समारोह के समय सिविल सजर्न डॉ बीके ठाकुर, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ योगेंद्र लाल व स्वास्थ्य विभाग के अरुनेंदु झा भी मौजूद थ़े