13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पद के लिए होगा चुनाव, तीनों सरपंच निर्विरोध

अररिया: पंचायती राज संस्था के छोटे-छोटे पदों में लोगों की दिलचस्पी खत्म होती जा रही है़ जिले में पंचायत उप चुनाव के लिए हुए नामांकन से कुछ ऐसा ही संकेत मिलता है़ हालात ये हैं कि एक मार्च को होने वाले वोटिंग के लिए नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है, पर ये तय हो […]

अररिया: पंचायती राज संस्था के छोटे-छोटे पदों में लोगों की दिलचस्पी खत्म होती जा रही है़ जिले में पंचायत उप चुनाव के लिए हुए नामांकन से कुछ ऐसा ही संकेत मिलता है़ हालात ये हैं कि एक मार्च को होने वाले वोटिंग के लिए नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है, पर ये तय हो चुका है कि चुनाव के बाद भी बड़ी तादाद में पद रिक्त ही रह जायेंग़े हाल ये है कि पंचायत समिति सदस्य के एक रिक्त पद के लिए कोई नामांकन हुआ ही नहीं.

जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया के एक व सरपंच के तीन पदों सहित कुल 76 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव होना था, पर नाम निर्देशन की अवधि समाप्त होने के बाद पता चलता है कि मुखिया के एक पद के अलावा केवल वार्ड सदस्य के दो पद के लिए ही चुनाव की नौबत आयेगी़

सरपंच के तीन पदों के लिए केवल तीन ही अभ्यार्थियों ने नामांकन किया है़ पंचायत समिति सदस्य के एक पद के लिए किसी ने भी नामांकन परचा नहीं दाखिल किया है़ हालांकि वार्ड सदस्य के 28 रिक्त पदों के लिए कुल 31 परचे दाखिल हुए हैं, पर चुनाव केवल पलासी के बरदबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या आठ व फारबिसगंज के बोकरा पंचायत के वार्ड संख्या चार में होगा़ बाकी सभी वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे.

इसी प्रकार ग्राम कचहरी के पंच के 43 पद रिक्त थे, पर नामांकन केवल 23 ही हुआ़ किसी प्रखंड में रिक्त पद से अधिक नामांकन नहीं होने के कारण सभी पंच निर्विरोध चुने जायेंग़े फारबिसगंज प्रखंड के ङिारवा पूरब पंचायत में मुखिया के एक रिक्त पद के लिए कुल सात परचे भरे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें