मृतक नौशेरबा खान (35 वर्ष) भरगामा थाना क्षेत्र के मनुअल्लापट्टी के मुर्तजा खान का पुत्र था. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि नौशेरबा खान अपनी पत्नी नन्ही खानम (शिक्षक) को परीक्षा केंद्र पहुंचाने मिल्लिया कॉलेज जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ऑटो ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे के दौरान सड़क पर गिर कर नौशेरबा खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं नन्ही खानम भी चोटिल हो गयी है. लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नौशेरबा खान को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मृतक के सैकड़ों रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. सबों का रो-रो कर बुरा हाल था. नन्ही खानम भी रह-रह कर बेहोश हो रही थी. हादसे की सूचना पर नगर थाना पुलिस भी पहुंची. हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव लेकर भरगामा चले गये. नन्ही खानम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
मृतक के परिजन एजाज खान, परवेज खान, मौअज्जम खान, मूसा खान, महबूब खान, शम्स तबरेज आलम, फिरोज खान, मसूद आलम ने घटना पर खेद व्यक्त किया व आक्रोशित लहजे में कहा कि ऑटो चालकों की मनमानी पर नियंत्रण करने प्रशासन उदासीन है. इस तरह की घटनाएं बराबर होने के बाद भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है. बताया गया कि मृतक नौशेरबा खान गांव में रह कर घर-गृहस्थी चलाता था. वह बेहद मिलनसार स्वभाव का. टक्कर मारने वाला ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया है. पुअनि सीके टुडू ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.