गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने दो शिक्षक को बनाया था बंधकफोटो:8-स्कूल में विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अचिन ऋषिदेव टोला के प्रधान शिक्षक श्वेता कुमारी के मनमानी के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भी दो शिक्षकों को बंधक बनाये रखा. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से प्रधान शिक्षक के विरोध में कार्रवाई की मांग की. लगातार तीन दिनों से हो रहे विवाद के बाद भी कोई भी पदाधिकारी विद्यालय में नहीं पहुंचे. इसके कारण ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि दो शिक्षक विद्यालय पहुंचते आते हैं, लेकिन विद्यालय में की गयी तालाबंदी के कारण लौट जाते हैं. ग्रामीण मिंटू ऋषिदेव, रीना देवी, अनिता देवी, शत्रुघ्न सिंह, रामप्रवेश यादव, सुभाष ऋषिदेव, डोमी ऋषिदेव आदि ने बताया कि यदि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है वे लोग एनएच 57 जाम करेंगे. इस मामले में बीइओ अमिचंद राम ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रधान शिक्षक के विरोध में विद्यालय में तालाबंदी
गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने दो शिक्षक को बनाया था बंधकफोटो:8-स्कूल में विरोध करते ग्रामीण प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अचिन ऋषिदेव टोला के प्रधान शिक्षक श्वेता कुमारी के मनमानी के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement